13 मार्च को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने मध्य प्रदेश के भोपाल में देश के सबसे ऊंचे मौसम टॉवर का वर्चुअली उद्घाटन किया। भोपाल के पास सीलखेड़ा में लगा यह टॉवर 200 किलोमीटर दूर से बादल को ट्रेस करने में सक्षम है। इस टॉवर से फोरकास्ट स्किल डेवल होगी यानी ठंड, गर्मी और बरसात के मौसम में किए जाने वाले पूर्वानुमान में ज्यादा सटीकता आएगी।
- 72 मीटर ऊंचे टॉवर पर फिनलैंड में बना सी बैंड राडार स्थापित किया गया।
- यहां वायुमंडलीय अनुसंधान यानी रिसर्च और ऑपरेशनल एक्टिविटी की जाएंगी।
- वैज्ञानिक इस टॉवर से 200 किलोमीटर दूर से बादलों को ट्रेस कर सकेंगे।
- 3 घंटे पहले ही बादलों की लोकेशन और बरसने की टाइमिंग पता चल जाएगी।
- साउथ एशिया का अपनी तरह का यह इकलौता और सबसे बड़ा सेंटर है।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (IITM) पुणे इसका मुख्यालय होगा।