रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण

रीवा एयरपोर्ट :  रीवा एयरपोर्ट रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है।

  • रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था। इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लगभग डेढ़ साल में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया।
  • निर्माण के लिए 323 एकड़ जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 साल की लीज में दी गई है। इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं।
  • रीवा एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश का 46 सालों का इंतजार खत्म होगा, रीवा एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बनारस से वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया, जो विंध्य के साथ-साथ रीवा के लिए ऐतिहासिक दिन है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि हवाई सेवा की सुविधा से विंध्य में औद्योगिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना और शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।
  • हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई गई है. रनवे का विस्तार करके इसे 2300 मीटर का बनाया गया है. साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकप लेंथ भी है. एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है. एयरपोर्ट में लोकार्पण के बाद पहले 19 सीटर बाद में 72 सीटर फ्लाइट शुरू की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *