MP का सरकारी स्कूल बना वर्ल्ड में नंबर 1

  • मध्य प्रदेश के रतलाम जिले सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल को वर्ल्ड में नंबर 1 की रैंकिंग मिली है। इंटरनेशनल लेवल पर एजुकेशन के क्षेत्र में दिए जाने वाले अवॉर्ड द वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइजेस में पूरे देश से एकमात्र सरकारी स्कूल का सिलेक्शन इनोवेशन कैटेगरी में हुआ है। इसी कैटेगरी में  रतलाम के सीएम राइज स्कूल ने थाईलैंड और यूके के स्कूलों को पीछे छोड़ दिया।
  • गुरुवार को लंदन की संस्था ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन T4-इजुकेशन ने एक घोषणा की। रतलाम के इस स्कूल को 10,000 यूके डॉलर, यानी 8 से 8.30 लाख रुपए की राशि मिलेगी। इनोवेशन कैटेगरी के टॉप-3 में इस स्कूल के साथ यूके के ग्रेंज स्कूल और थाईलैंड के स्टारफिश स्कूल का चयन 19 सितंबर को हुआ था।
  • इससे पहले, 13 जून को सीएम राइज विनोबा स्कूल को देश के टॉप-10 में T4-इजुकेशन द्वारा चयनित किया गया था। इस उपलब्धि को लेकर सीएम मोहन यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री ने रतलाम के स्कूल (CM Rise School MP) के शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है।
  • विनोबा स्कूल के वाइस प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह राठौर ने दो साल पहले ‘साइकिल ऑफ ग्रोथ मेकैनिज्म’ की शुरुआत की, जिसमें टीचर्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट और स्टूडेंट्स की दक्षता में सुधार के लिए कई इनोवेटिव तरीके अपनाए गए। इसमें टीम बिल्डिंग, वन ऑन वन फीडबैक, रिवॉर्ड एंड रिकगनाइजेशन, पेरेंटल इंगेजमेंट, कम्युनिटी लर्निंग रिसोर्स, और इनोवेटिव टीचिंग लर्निंग मटेरियल शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप स्कूल में सहजता से सीखने का वातावरण बनाया गया और स्टूडेंट्स की अटेंडेंस और दक्षता में सुधार हुआ।   -ओम प्रकाश वर्मा, सीधी            स्त्रोत : समाचार पत्र एवं इंटरनेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *