क्या त्योहार के मौसम में ट्रेन पलटाने की साजिश कोई रच रहा है? यह सवाल सप्ताह में हुए दो हादसों के बाद लोगों के मन में आ रहा है। कानपुर के बाद राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक डालकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने का प्रयास किया गया हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ बदमाशों ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी। मामले की जांच की जा रही है।
बाल-बाल बची थी कालिंदी एक्सप्रेस : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया था। अज्ञात लोगों ने प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने पटरी पर रसोई गैस सिलिंडर रख दिया था, जो ट्रेन के इंजन से टकरा गई। सिलेंडर देख कर चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगा दी और सिलिंडर उससे टकरा कर दूर जा गिरा। घटना में आतंकियों का हाथ होने की आशंका के मद्देनजर एटीएस ने भी मामले की अलग से जांच शुरू की है।
बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया : 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया था। जिसमें इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया। तब की पहले से वहा पर किसी भी प्रकार के अवशेष नहीं थे ट्रक क्लियर था।
वंदे भारत भी दुर्घटना का हो सकती थी शिकार : 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई थी। जिसमे कोई हताहत नहीं हुआ था। प्रकरण अभी भी जांच मे चल रहा है।
कटिहार-मालदा सेक्शन पर ओपन मिला था फिशप्लेट, बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस पलटने से बची थी : चालक की सूझबूझ से बिहार में बड़ा रेल हादसा टल गया था। कटिहार-मालदा रेलखंड पर आदिना और एकलखी स्टेशन के बीच अप लाइन का फिश प्लेट खुला था। समय रहते चालक ने ट्रेन रोककर बड़े हादसे को टाल दिया था। बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही सुपर फास्ट एक्सप्रेस बाल-बाल दुृर्घटनाग्रस्त होने से बची थी।
त्योहारो का मौसम शुरू हो चुका है। देश भर मे गणेश चतुर्थी पर्व की धूम है। इसके बाद उत्तर पूर्व हिस्सों में दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ जैसे त्योहार की शुरूआत हो जाएगी। त्योहार में अपने घर से दूर रह रहे लोग वापसी करते हैं, इनमें से ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। समय रहते यदि सुरक्षा के कड़े उपाय नहीं किए गए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।